लिंगभेद से निपटने के लिए स्कूल में स्कर्ट पर लगाई पाबंदी

लंदन
ब्रिटेन के एक सेकंडरी स्कूल ने लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर पाबंदी लगा दी है ताकि यूनिफॉर्म को लेकर किसी तरह का लिंगभेद न रहे और शॉर्ट स्कर्ट्स से जुड़ी शिकायतों से भी निपटा जा सके।

पूर्वी ससेक्स के प्रायरी स्कूल ने घोषणा की है कि इस साल शरद ऋतु से सभी स्टूडेंट्स को पैंट पहनना होगा। ‘द टेलीग्राफ ‘ ने स्कूल के प्रिंसिपल टोनी स्मिथ के हवाले से कहा है कि उन्होंने यह बदलाव यूनिफॉर्म में लिंगभेद की शिकायतों के बाद किया है।

स्मिथ ने कहा कि इसलिए हमने फैसला किया कि 7 साल की उम्र से सभी छात्र और छात्राओं के लिए एक ही तरह की यूनिफॉर्म होगी। एक और मुद्दा यह है कि हमारे पास कम लेकिन बढ़ती संख्या में ट्रांसजेंडर विद्यार्थी हैं और इसलिए सबके लिए एक समान यूनिफॉर्म ठीक रहेगी।

स्कूल की वेबसाइट पर कहा गया है कि सितंबर से सभी नए स्टूडेंट्स को नई यूनिफॉर्म पहननी होगी ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें