लाहिड़ी का पीजीए चैंपियनशिप के पहले दौर में लचर प्रदर्शन

बालटरोल
भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने 98वीं पीजीए चैंपियनशिप के पहले दिन खराब प्रदर्शन किया और तीन ओवर 73 के स्कोर के साथ वह 107वें स्थान पर हैं।

ओलिंपिक खेलों की तैयारी में लगे लाहिड़ी ने दो बर्डिज बनायी लेकिन इस बीच तीन बोगी और एक डबल बोगी की जिससे वह सूची में काफी नीचे खिसक गये। लाहिड़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने तीसरे और चौथे होल में बोगी की। दसवें होल में बर्डी से उनकी कुछ उम्मीद जगी लेकिन 13वें होल में पार-4 में वह डबल बोगी कर गये।

इस तरह से जब तीन होल बचे थे तब वह चार ओवर पर थे। उन्होंने 17वें होल में बर्डी बनाकर कुछ स्थिति सुधारी लेकिन अब उनके लिये दूसरे दिन बहुत बड़ी चुनौती होगी। जिमी वॉकर ने पहले दिन के खेल बाद पांच अंडर के साथ एकल बढ़त बना रखी है। वह एमिलियानो ग्रिलो और रोस फिशर से एक शॉट आगे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News