लापता कशिश के परिजनों से मिले पूर्व सीएम

उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी शनिवार को सेक्टर-22 से लापता हुई चार साल की बच्ची कशिश रावत के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने कशिश को जल्द से जल्द खोजने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है। पूर्व सीएम ने कहा कि इस मामले की जांच की निगरानी स्वयं अखिलेश यादव करें, ताकि कशिश को जल्द से जल्द खोजा जा सके। उन्होंने बच्ची के परिजनों को अपने स्तर पर हर संभव देने का आश्वासन दिया।
कोश्यारी ने कहा कि यह केंद्र नहीं बल्कि राज्य का मसला है। अगर उत्तर प्रदेश के किसी मंत्री के साथ यह घटना घटी होती तो राज्य की पूरी पुलिस इस मामले को सुलझाने में लग जाती। कशिश सेक्टर-22 के एच ब्लॉक से 12 मई को लापता हुई थी। इस केस में पुलिस एक महीने बाद भी कोई सुराग नहीं लगा
सकी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार