लाइन में नहीं आने पर पाक के पूर्व चीफ जस्टिस इफ्तिखार चौधरी को यात्री ने झाड़ा
|पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस इफ्तिखार चौधरी और उनके बेटे को जेद्दा एयरपोर्ट को उस समय बेइज्जती का सामना करना पड़ा जब वह लाइन तोड़कर विमान में पहले चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। पहले चढ़ने की कोशिश के दौरान एक यात्री ने दोनों से लाइन में पीछे आने को कहा और उसपर उनमें बहस हो गई।
एक वायरल विडियो में चौधरी के बेटे अर्सलान इफ्तिखार को एक यात्री से बहस करते हुए देखा जा रहा है। विडियो में दोनों पिता-पुत्र लाइन के बाहर दिख रहे हैं तभी एक आदमी उनपर चिल्लाता है और कहता है, ‘आप लाइन में नहीं है और अंदर आने की कोशिश कर रहे हैं।’
किंग अब्दुल अजीज इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर हुई इस घटना में चौधरी के बेटे लाइन में नहीं आने को सही ठहराते हुए कह रहे हैं कि वे बिजनस क्लास में यात्रा कर रहे हैं और बिजनस क्लास के यात्रियों को लाइन में आगे आने को कहा गया है। बता दें कि अर्सलान पर चौधरी के पाकिस्तान के चीफ जस्टिस रहते हुए अपने पिता के पद का दुरुपयोग का आरोप है।
अर्सलान के जवाब पर यात्री ने एयरपोर्ट अधिकारी की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘नहीं, आपको पीछे जाने को कहा गया है।’ इसपर अर्सलान ने जवाब दिया कि अधिकारी को कुछ नहीं पता है। हम सीधे काउंटर से आए हैं। इसी बीच चौधरी ने दोनों के बीच हस्तक्षेप करते हुए मामले को निपटाने की कोशिश की। इसके बाद वह विडियो से बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।