लंदन के भीड़ भरे इलाके में मुस्लिम महिला का हिजाब खींचकर गिराया
|शहर के एक भीड़ भरे शॉपिंग एरिया में दो किशोरों द्वारा एक मुस्लिम महिला को उसके हिजाब से खींच कर गिराने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अधिकारियों के मुताबिक यह घटना हेट क्राइम है और पिछले कुछ समय से ऐसे अपराधों में लंदन में भारी बढ़ोतरी देखी गई है।
इस हफ्ते के शुरू में हुई यह घटना पूर्वी लंदन के चिंगफर्ड इलाके की है जब इस ब्रिटिश युवती पर हमला किया गया। स्कॉटलैंड यार्ड ने लोगों से इस घटना के संबंध में लोगों से और अधिक जानकारी दिए जाने की अपील की है। पुलिस के वक्तव्य के मुताबिक, ‘दो अज्ञात किशोर पीड़ित की तरफ आए और उसका हिजाब खींच कर जमीन पर पटक दिया। लंदन ऐम्बुलेंस सर्विस घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गई जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। पी़ड़ित के मुताबिक, हमलावर 17 से 19 वर्ष के बीच के दो गोरे युवक थे जिन्होंने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे।’
गौरतलब है कि यूके में हुए ईयू के लिए हुए जनमत संग्रह के बाद से हेट क्राइम के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। यूके नैशनल पुलिस चीफ काउंसिल के आकड़ों के मुताबिक, ब्रेक्जिट वोट के अगले हफ्ते से ऐसे मामलों में 58 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी देखी गई है। यूके का एंटी-इस्लामोफोबिया ग्रुप टैल मामा ने इसे ‘दिल दहला देने वाली’ घटना बताया है और कहा कि ऐसे मामलों में ज्यादातर मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘हेट क्राइम के बहुत से मामले रिपोर्ट नहीं किए जा रहे हैं। साथ ही, विभाग इन अपराधों की प्रकृति को समझने का प्रयास कर रही है। ऐसे मामलों की जांच, पीड़ितों व उनके परिवारों की मदद करने के लिए सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें