लंदन के ऑक्सफर्ड मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग की अफवाह से हड़कंप, दो संदिग्धों की तस्वीरें जारी

लंदन
ब्रिटेन की राजधानी लंदन के ऑक्सफर्ड सर्कस अंडरग्राउंड स्टेशन पर फायरिंग की अफवाह से हड़कंप मच गया। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो वहां कुछ नहीं मिला। हालांकि, पड़ताल के बाद पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुई दो लोगों की तस्वीरें साझा कीं। शाम 4:37 बजे ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (बीटीपी) और मेट्रोपॉलिटन पुलिस को ऑक्सफर्ड सर्कस मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग की खबर मिली। इस रिपोर्ट पर स्टेशन को खाली करा लिया गया और गहन छानबीन की गई ।
स्टेशन खाली कराने के दौरान मची अफरातफरी में कुछ लोग घायल हो गए। इनमें 9 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, थोड़ी देर में साफ हो गया कि स्टेशन पर फायरिंग की घटना नहीं हुई थी। इसके बाद पुलिस ने छिपे हुए लोगों को शांतिपूर्वक बाहर निकलने की अपील की। बहरहाल, पुलिस अब तस्वीर में दिख रहे इन दोनों लोगों से पूछताछ करेगी। साथ ही, लोगों से भी अपील की गई है कि उनके पास कुछ जानकारी है तो पुलिस से जरूर साझा करें।

बता दें कि अब ऑक्सफर्ड मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही बहाल हो चुकी है। लंदन के मेयर सादिक खान ने त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस का शुक्रिया कहा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें