रोहित-कोहली, बुमराह को श्रीलंका दौरे से मिल सकता है आराम:हार्दिक पंड्या या केएल राहुल कर सकते हैं वनडे सीरीज में कप्तानी
|BCCI पिछले हफ्ते टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका दौरे से आराम दे सकता है। 27 जुलाई से शुरू होने जा रहे श्रीलंका दौरे पर जिम्बाब्वे दौरे जैसी युवा टीम भेजी जा सकती है। हार्दिक पंड्या या केएल राहुल को वनडे टीम की कप्तानी दी जा सकती है। PTI ने दावा किया कि भारतीय चयनकार्ता वर्ल्ड चैंपियन टीम के सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देने पर विचार कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो तीनों भारतीय खिलाड़ी करीब 80 दिन के रेस्ट पर रहेंगे। क्योंकि श्रीलंका दौरे के बाद भारत सीधा 19 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगा। भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर जा रही है, यहां टीम को 3 वनडे और 3 टी-20 खेलने हैं। 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था रोहित, कोहली और बुमराह ने पिछले महीने 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आखिरी मुकाबला खेला था। यदि ये तीनों श्रीलंका दौरे पर नहीं जाते तो 19 सितंबर से बांग्लादेश के भारतीय दौरे का हिस्सा होंगे, यानी कि तीनों खिलाड़ियों को करीब 80 दिन का ब्रेक मिलेगा। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 2007 के बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। इतना ही नहीं, इस जीत के साथ टीम ने 2013 के बाद कोई ICC ट्रॉफी अपने नाम की। सीनियर्स को आराम क्यों? 19 सितंबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश के भारतीय दौरे के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त है। टीम को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20, 3 वनडे खेलने हैं। इतना ही नहीं, भारतीय टीम को फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना है। ऐसे में सिलेक्टर्स वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रोहित-कोहली बुमराह को आराम दे सकते हैं। राहुल या पंड्या कर सकते हैं कप्तानी रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत को टी-20 फॉर्मेट में नया कप्तान भी चुनना बाकी है। हार्दिक पंड्या फिलहाल इस रेस में सबसे आगे हैं। उन्हें ही श्रीलंका दौरे पर वनडे टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है। हालांकि, इस दौरे पर विकेटकीपर बैटर केएल राहुल भी वनडे में टीम को लीड कर सकते हैं। जिम्बाब्वे दौरे से भी आराम दिया, युवा टीम भेजी भारतीय टीम वर्तमान में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है। चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम भेजी है। फिलहाल, टीम इंडिया सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। भारत को पहले मैच में 13 रन की हार झेलनी पड़ी। इसके बाद टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को दूसरे मुकाबले में 100 रन से हराया और सीरीज में बराबरी हासिल की। इस सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा।