रेल का टिकट कैंसिल कराना हुआ महंगा, देना होगा दोगुना शुल्क

रेलवे ने टिकट रद्द करने के शुल्क को दोगुना कर दिया है जबकि रिफंड विकल्प को ट्रेन के रवाना होने के निर्धारित समय से चार घंटे पहले तक ही हासिल किया जा सकता है। ये नियम आज से लागू हो गए। इसके जरिये रेलवे का लक्ष्य एजेंटों पर अंकुश लगाना है।

RSS Feeds | Business | NDTVKhabar.com