रेलवे ने बताया झूठा, मांगा 50 हजार मुआवजा

प्रवीण मोहता, कानपुर

जिसे भगवान ने बचाया, उसे सिस्टम मारने पर तुला है। मध्य प्रदेश में नवंबर 2014 में चलती ट्रेन से फेंकी गई कानपुर की रति का सीएम शिवराज सिंह चौहान और रेलवे ने इलाज कराया। 50 दिन कोमा में रह वह जिंदा बच गई। जीआरपी ने आरोपियों को जेल भेजा, लेकिन रेलवे ने कन्जयूमर फोरम में कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं हुआ। घटना झूठी है। त्रिपाठी परिवार हमें 50 हजार दे।’

अब उसके पिता भोपाल में सीएम आवास के बाहर 14 फरवरी से धरना देंगे।

यह है मामला: दिल्ली में जॉब करने वाली रति त्रिपाठी नवंबर 2014 में मालवा एक्सप्रेस से उज्जैन जा रही थी। भोपाल के पहले लुटेरों ने रति को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी खर्च पर रति का इलाज कराया था। पूरी तरह ठीक होने तक भी मदद का वादा किया था। रेलवे से भी मुआवजे का आश्वासन मिला था।
जुलाई 2015 में एनबीटी में छपी खबर के बाद सीएम अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को 3 लाख रुपये की मदद दी थी। बीते दिनों पिता महेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कन्जयूमर फोरम में 99 लाख रुपये का केस फाइल किया था। बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने भी मदद का आश्वासन दिया था।

रेलवे ने बताया झूठ: रति के वकील प्रियनाथ पाठक के अनुसार, ‘रेलवे ने काउंटर ऐफिडेविट में कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। त्रिपाठी परिवार झूठ बोल रहा था। रेलवे को 50 हजार का मुआवजा दिया जाए।’

वह कहते हैं, ‘मामले को भोपाल जीआरपी ने वर्कआउट किया। आरोपी जेल भेजे गए, लेकिन रेलवे ने अजीब सी बात कह दी। रति का इलाज करने वाले डॉक्टर नितिन गर्ग अब फोरम में ऐफिडेविट देकर इलाज की सचाई पर मुहर लगाएंगे। रेलवे अपने बचाव में बेहूदे तर्क दे रहा है।’

भोपाल में 14 फरवरी को धरना: बेटी के इलाज के लिए हर महीने हजारों खर्च कर रहे बुजुर्ग महेंद्रनाथ कहते हैं, ‘कहां से लाऊं इतना पैसा। सीएम शिवराज सिंह ने हर मदद का भरोसा दिलाया था, लेकिन किसी ने पूछा तक नहीं। रेलवे ने हमें झूठा बता दिया। कोई उम्मीद नहीं बची है। बस 14 को भोपाल में सीएम के घर के बाहर धरने पर बैठूंगा। शायद कोई हमारी सुने।’

उधर भोपाल के एडीआरम नीरज कुमार से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में कुछ भी पता नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार