रुपये में पांच पैसे की गिरावट, ढाई वर्ष के उच्चतम स्तर से फिसला
|हालांकि विदेशी निवेशकों और बड़ी निगमित कंपनियों के भारी पूंजी अंत:प्रवाह ने गिरावट पर काफी हद तक अंकुश लगा दिया।
पिछले चार दिन की तेजी के कारण अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 67 पैसे मजबूत हुआ था।
एक डीलर ने टिप्प्णी की कि सटोरिया व्यापारियों के कुछ सतर्क होने के बावजूद रुपया कल करीब ढाई वर्ष के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा था।
अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में किसी बाजार उत्प्रेरक के अभाव में रुपये की दर 63.55 प्रति डॉलर पर कमजोरी का रुख पर खुली। कारोबार के अंत में यह पांच पैसे अथवा 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.53 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
रिजर्व बैंक ने डॉलर के लिए संदर्भ दर 63.4833 रुपया प्रति डॉलर और 76.5418 रुपया प्रति यूरो निर्धारित की थी।
अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट आई जबकि यूरो के मुकाबले इसमें तेजी रही।
भाषा राजेश अजय
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times