रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन के साथ साझेदारी से 4G फीचर फोन में दमदार वापसी की तैयारी में नोकिया

पंकज डोभाल, नई दिल्ली
कभी फीचर फोन मार्केट का लीडर रहा नोकिया अब रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी से सस्ते 4G फोन मार्केट में दमदार वापसी की तैयारी में है। अब एचएमडी ग्लोबल के अधीन संचालित यह कंपनी पिछले कुछ महीनों से मार्केट में मौजूद है, लेकिन उसे जल्द ही अहसास हो गया है कि फीचर फोन मार्केट में प्रवेश की डगर बहुत कठिन है, खासकर रिलायंस जियो के 1,500 रुपये वाले 4G इंटरनेट फोन आने के बाद।

एचएमडी ग्लोबल के इंडिया वीपी अजय मेहता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘फीचर फोन एक क्रिटिकल कैटिगरी है… और हम (मोबाइल) ऑपरेटर्स को अपने साझेदार के तौर पर देख रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इस सेगमेंट में अच्छी खासी बिक्री है, लगभग 1 करोड़ फोन हर महीने। नोकिया हमेशा से यहां मजबूत रहा है और अब भी बड़ा मौका है।’

नई जेनरेशन के 3310 डिवाइस समेत भारत में नोकिया के चार फीचर फोन हैं, लेकिन ये 4G फोन नहीं हैं। मार्केट के दिग्गजों का कहना है कि 4G फीचर डिवाइस नहीं लाने पर नोकिया को तब एक बढ़िया मौका गांवाना पड़ सकता है जब मोबाइल ऑपरेटर्स इस कैटिगरी पर जोर दे रहे हैं। मेहता ने कहा, ‘हम इस पर काम कर रहे हैं। हम जियो, एयरटेल और वोडाफोन से 4G VOLTE फोन के लिए बातचीत कर रहे हैं। हम सभी अवसरों की तलाश में हैं। अगले कुछ महीनों में कुछ हो सकता है।’

फीचर फोन के अलावा एचएमडी भारत में स्मार्टफोन भी बेच रहा है जो गूगल ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इनकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही हो रही है। यहां ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन की फैक्ट्री में बननेवाला फोन Nokia3 की कीमत 9,500 रुपये है। कंपनी ने मंगलवार को अपने फ्लैगशिप फोन नोकिया 8 को लॉन्च किया जिसकी कीमत 36,999 रुपये है। नोकिया का भारत में यह चौथा लॉन्च है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Business News in Hindi – बिज़नेस न्यूज, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times