रियो 2016 मेरा आखिरी ओलिंपिक होगा: सुशील कुमार
| दो बार के ओलिंपिक मेडल विनर सुशील कुमार ने कहा है कि रियो डि जनेरियो में 2016 में होने वाले ओलिंपिक में वह अंतिम बार खेलों के महाकुंभ में शिरकत करेंगे। हालांकि सुशील अपने संन्यास के बारे में अंतिम फैसला ब्राजील खेलों के बाद करेंगे। भारत के अब तक के महानतम व्यक्तिगत ओलिंपियन सुशील ने मंगलवार को कहा, ‘जहां तक ओलिंपिक का सवाल है तो 2016 रियो में मैं अंतिम बार खेलता हुआ दिखूंगा। संन्यास के बारे में मैंने अभी नहीं सोचा है, रियो खेल खत्म होने के बाद मैं इस पर फैसला करूंगा। फिलहाल मेरा पूरा ध्यान रियो पर है और मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’ सुशील चोट के कारण आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं लेंगे। चोट के कारण वह मंगलवार को चयन ट्रायल में भी हिस्सा नहीं ले पाए। सुशील ने कहा कि वह अपने गुरु और ससुर सतपाल से सलाह मशविरे के बाद ही संन्यास पर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा, मेरे गुरु सतपाल जी ने मुझे कहा है कि रियो ओलिंपिक के बाद फैसला करेंगे और वह जो भी कहेंगे, मैं वैसा ही करूंगा। उन्होंने जो भी कहा मैंने वह हमेशा माना है और इस बार भी फैसला करने से पहले मैं उनसे बात करूंगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।