रिट पिटिशन पुलिस पर दबाव बनाने के लिए : विजेंद्र गुप्ता

विशेष संवाददात, नई दिल्ली
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि आम आदमी पार्टी अपने विधायकों के खिलाफ केस दर्ज होने से बुरी तरह बौखला गई है और पार्टी को मुसीबत में फंसने का डर सता रहा है। गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब पुलिस पर दबाव बना रही है, ताकि पुलिस डर कर अपने हाथ खींच ले।

हाई कोर्ट में अपने गिरफ्तार विधायकों के मामले में रिट पिटिशन दर्ज कराने का जो फैसला लिया है, वह भी इसी रणनीति का हिस्सा है। विपक्ष के नेता ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की अराजक सोच का ही नतीजा है कि वह पुलिस से जांच में सहयोग करने के स्थान पर उसको अपना काम करने से रोकना चाहती है।

गुप्ता का कहना है कि पुलिस ने अभी तक जो भी कार्रवाई की है वह कानून की सीमाओं के अंतर्गत की है। आप की मंशा है कि पुलिस को उसके विधायकों और पार्टी से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से हर कीमत पर रोका जाए। विपक्ष के नेता ने कहा कि ओखला के कुछ निवासियों ने लिखित रूप से विधायक के खिलाफ शिकायत की है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi