रिजर्व बैंक ने दस लाख रुपये तक के होम लोन के नियमों में ढील दी

केंद्रीय बैंक ने इसके तहत बैंकों को स्टैंप ड्यूटी व पंजीकरण शुल्क को भी मकान की लागत में शामिल करने की इजाजत दे दी है। किसी मकान की लागत में इन शुल्कों का हिस्सा लगभग 15 प्रतिशत होता है और इससे लोन लेने वाले पर बोझ पड़ता है।

RSS Feeds | Business | NDTVKhabar.com