‘रिओ ओलिंपिक में रूसी ऐथलेटिक्स का शामिल होना संदिग्ध’

सेंट पीटर्सबर्ग

यूरोपियन ऐथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष स्वेन आर्ने हैनसेन ने कहा है कि अगले वर्ष ब्राजीलियाई शहर रिओ डी जनेरियो में होने वाले ओलिंपिक खेलों की ऐथलेटिक्स स्पर्धाओं में रूस का शामिल होना संदेह के घेरे में है।

उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय ऐथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने रूस ऐथलेटिक्स में डोपिंग के व्यापक मामले पाए जाने के बाद रूस को विश्व ऐथलेटिक्स से निलंबित कर दिया था। आईएएएफ का एक जांच दल जनवरी, 2016 में रूस जाएगा। जांच के बाद यह टीम अगले वर्ष 27 मार्च को कार्डिफ में होने वाले आईएएएफ काउंसिल की बैठक में अपनी रिपोर्ट पेश कर सकता है।

समाचार चैनल बीबीसी ने मंगलवार को हैनसेन के हवाले से कहा, ‘रियो ओलिंपिक में प्रवेश पाने के लिए उन्हें मापदंडों पर खरा उतरना होगा, लेकिन मैं उन्हें रियो में खेलता नहीं देख पा रहा।’

उन्होंने कहा, ‘उन्हें अपनी खेल संस्कृति में बदलाव लाना होगा और डोपिंग से घिरे हर व्यक्ति से छुटकारा पाना होगा।’ हैनसेन ने कहा, ‘रूस ऐथलेटिक्स में हम कुछ अच्छे लोगों को जानते हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि उन्हें चुना जाएगा। हमें उम्मीद है कि वहां कुछ नए व्यक्ति आगे आएंगे जो अच्छी तरह जानते हैं कि यह सब बदलना जरूरी है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News