राहुल ने कहा- मेरे पास मोदी के पर्सनल करप्शन की जानकारी है, मैं बोला तो गुब्बारा फूटेगा; BJP बोली-20 दिन से क्यों चुप हैं

नई दिल्ली.  संसद में सरकार और विपक्ष के बीच जारी टकराव बुधवार को और गहरा गया। राहुल गांधी ने कहा, ''मेरे पास मोदी के पर्सनल करप्शन की इन्फॉर्मेशन है। इसे मैं लोकसभा में बताना चाहता हूं। लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा। मोदी को डर है कि अगर मैं लोकसभा में बोलूंगा तो उनका गुब्बारा फूट जाएगा।'' राहुल का यह कमेंट उनके उस बयान के 6 दिन बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वे संसद में बोले तो भूकंप आ जाएगा। कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट के बयान पर सरकार ने कहा कि अगर राहुल के पास मोदी के खिलाफ कोई जानकारी है तो संसद तो 20 दिन से चल रही है, वे चुप क्यों रहे? संसद में दिनभर होता रहा हंगामा, केजरीवाल-बीजेपी ने राहुल पर उठाए सवाल…   – बता दें कि बुधवार को संसद में कामकाज नहीं हो सका। हंगामे के बाद कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित हो गई। लोकसभा में मोदी भी मौजूद थे। – कांग्रेस अब तक जहां नोटबंदी का मुद्दा उठा रही थी, वहीं बुधवार को हंगामा किरण रिजिजू पर लगे अारोपों पर भी हुआ।  – आरोप है कि रिजिजू के भाई अरुणाचल में 450 करोड़ रुपए के स्कैम में शामिल हैं। भाई को रुका…

bhaskar