रावण की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन

विशेष संवाददाता, सहारनपुर

चंद्रशेखर की गिरफ्तारी से आक्रोशित महिलाओं और नवयुवकों ने शुक्रवार को देवबंद में प्रदर्शन किया और जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया। इन लोगों ने पीएम और गवर्नर के नाम ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में शब्बीरपुर में आगजनी की घटनाओं के पीड़ितों को 20-20 लाख रुपये मुआवजे व शब्बीरपुर बवाल के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और सड़क दूधली प्रकरण में आरोपी नामजद बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर सत्ता के दबाव में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाते हुए केस रद्द करने और चंद्रशेखर को निर्दोष बताते हुए रिहा किए जाने की मांग की। भीम आर्मी के प्रदर्शनकारियों ने चंद्रशेखर आजाद, दीपक बौद्ध और प्रवीण गौतम आदि की गिरफ्तारी पर जेल भरने और धर्म परिवर्तन की भी चेतावनी दी।

कांग्रेस नेता इमरान मसूद जेल में चंद्रशेखर से मिले

विशेष संवाददाता, सहारनपुर

शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने चंद्रशेखर से जेल में मुलाकात की। इस बीच चंद्रशेखर को मेरठ जेल शिफ्ट करने की अफसरों की तैयारी है। अफसरों का मानना है कि सहारनपुर में उससे मिलने वालों के कारण दिक्कत रहेगी। गुरुवार को चंद्रशेखर को हिमाचल के डलहौजी से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने रात को ही चंद्रशेखर को मैजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी की सूचना के बाद से ही इमरान मसूद ने भीम आर्मी का समर्थन करने का एलान कर दिया था। शुक्रवार को भी इमरान मसूद चंद्रशेखर से मुलाकात करने करीब साढे दस बजे जेल पहुंचे। इमरान मसूद के साथ देहात विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर और चंद्रशेखर के दोनों भाई भगत सिंह व कमल किशोर भी रहे। मुलाकात करने के बाद मीडिया से इमरान मसूद ने कहा कि चंद्रशेखर को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

कानून से खिलवाड़ नहीं करने देंगे : एडीजी

विशेष संवाददाता, मेरठ

एडीजी मेरठ जोन आनंद कुमार ने कहा कि किसी को भी कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इसका प्रयास करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार देर रात से ही एडीजी आनंद कुमार ने सहारनपुर में डेरा डाल दिया है। वह लगातार क्षेत्र में गश्त पर हैं और शब्बीरपुर सहित अन्य गांवों का दौरा कर रहे हैं। एडीजी ने कहा कि हिंसा करने की कोशिश करने वालों से निपटने को पर्याप्त फोर्स जिले में तैनात है। उन्होंने सभी लोगों से भी शांति की अपील की है। कहा कि इस मामले में किसी को छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी असरदार क्यों न हो। पूरे मामलों में पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष होगी, जिस पर कोई अंगुली नहीं उठा सकेगा, जो दोषी हैं वह जेल जाएंगे और निर्दोषों को छोड़ा जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

उत्तर प्रदेश न्यूज़, Uttar Pradesh News in Hindi, उ प्र न्यूज़, Latest Uttar Pradesh News, यूपी समाचार