रायबरेली में मैंने बच्चे से पूछा मैं कौन, जवाब मिला-राहुल गांधी: अखिलेश ने सुनाया किस्सा

लखनऊ.    अखिलेश यादव ने रविवार को सपा का मैनिफेस्टो (घोषणा पत्र) जारी किया। इस दौरान उन्होंने वोटर्स को समझाया कि किस तरह उन्होंने अपने 5 साल के टेन्योर में यूपी में डेवलपमेंट के कई काम किए और अपने पिछले वादों को पूरा किया। बातों ही बातों में अखिलेश ने सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का एक किस्सा भी सुनाया। कहा, "वहां मैंने एक सरकारी स्कूल का दौरा किया, एक बच्चे से कई सवाल किए, कुछ का जवाब उसने दिया, कुछ का नहीं दे पाया। फिर मैंने उससे पूछा, बताओं मैं कौन हूं, इस पर बच्चे ने कहा, आप राहुल गांधी हो।" मैं रट्टा मार शिक्षा के खिलाफ हूं…     – अखिलेश यादव ने कहा, "दरअसल टीचर ने बच्चे को सब कुछ पहले से रटवा रखा था, जो उसे याद था, वो बस वही बता रहा था।"  – "सरकारी स्कूल के बच्चों को सब कुछ रटाया जाता है, मैं ऐसी एजुकेशन के खिलाफ हूं।"  – रायबरेली के इस किस्से पर वहां मौजूद लोग हंस पड़े, तालियां भी बजीं। – बहरहाल, चर्चा है कि अखिलेश के इस किस्से का कांग्रेस के साथ सपा के अलायंस पर असर पड़ सकता है क्योंकि कांग्रेस इस आलोचना को बर्दाश्त नहीं…

bhaskar