राममंदिर के लिए संसद में लाएंगे कानूनः विनय कटियार

कानपुर
बीजेपी के फायरब्रैंड नेता विनय कटियार ने कहा है कि केंद्र सरकार के इस कार्यकाल में ही राममंदिर बनवाया जाएगा। इसके पहले संसद में कानून लाकर प्रस्ताव पास कराया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट से भी अपील की जाएगी कि वह केस की जल्द सुनवाई करे। रविवार को एक निजी कार्यक्रम में घाटमपुर पहुंचे कटियार ने कहा कि रामलला अपनी जगह पर ही विराजमान रहेंगे। भव्य राम मंदिर बनने से कोई रोक नहीं सकता। नोटबंदी एक शुरुआती समस्या है। लोगों को इससे जल्द राहत मिलेगी। बैंकों में लाइनें अब पहले के मुकाबले कम हो गई हैं।

बता दें कि जब सरकार ने अयोध्या के पास रामायण म्यूजियम बनवाने का फैसाला लिया है। इसके बाद विनय कटियार ने कहा था कि यह लॉलीपॉप है। उन्होंने कहा था, ‘सरकार लॉलीपॉप न दे, बल्कि राम मंदिर का निर्माण करवाए।’ सरकार ने अयोध्या के पास रामायण म्यूजियम बनावाने के लिए जमीन का मुआयना किया है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने जमीन मुहैया करवाई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें