रानी झांसी फ्लाईओवर: मार्च में नहीं खुला तो ‘एक्शन’

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली

नॉर्थ एमसीडी ने पुरानी दिल्ली के अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रानी झांसी फ्लाईओवर को अगले साल मार्च माह में खोलने का दावा किया है। इस मसले पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अफसरों को चेतावनी दी है कि यदि यह पुल मार्च में नहीं खुला तो उन पर एक्शन तो होगा ही साथ ही प्रोजेक्ट कंपनी को भी दंडित किया जाएगा। उपराज्यपाल के इस आदेश के चलते संबंधित अफसर एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने वहीं डेरा जमा लिया है। इसके लिए वहां दिन-रात काम हो रहा है। पिछले नौ साल से बन रहा यह फ्लाईओवर स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

उपराज्यपाल ने हाल ही में आला अफसरों के साथ इस फ्लाईओवर का पैदल दौरा किया था। इस दौरान अफसरों ने उन्हें जानकारी दी कि इस पुल के रास्ते में आई सभी अड़चनों को खत्म कर दिया गया है और रेलवे, जल बोर्ड आदि इसके निर्माण में पूरा सहयोग कर रहे हैं। उपराज्यपाल ने अफसरों को कहा कि इसके बावजूद पुल के निर्माण में कोई परेशानी आ रही है तो उन्हें तुरंत सूचित किया जाए ताकि उसका समाधान निकाला जाए। एलजी को बताया गया कि पुल के निर्माण में एक-दो ट्रांसफार्मर आ रहे हैं, जिन्हें जल्द हटा लिया जाएगा। पुल के निर्माण में जुड़े नॉर्थ एमसीडी के आला अफसरों ने अपने इस दावे को दोहराया कि इस पुल को हर हाल में अगले साल मार्च माह में शुरू कर दिया जाएगा।

सूत्र बताते हैं कि एलजी ने अफसरों को यह बता दिया कि इससे पहले भी फ्लाईओवर को शुरू करने के दावे किए जा चुके हैं लेकिन पिछले दावे पूरे नहीं हो पाए हैं। उन्होंने अफसरों को चेतावनी दी है कि यदि इस बार यह संभावित माह में शुरू नहीं हुआ तो प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों के खिलाफ एक्शन किया जाएगा। उनका यह भी कहना था कि इसके अलावा निर्माण में जुटी कंपनी को भी दंडित किया जाएगा। उपराज्यपाल के अनुसार पिछले नौ साल से पुरानी दिल्ली के व्यस्त इलाके में इस पुल का निर्माण चल रहा है। इस अवधि में यहां के स्थानीय लोगों के अलावा इस रूट से गुजरने वाले वाहन चालकों को लगातार गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए मार्च माह में यह पुल हर हाल में खुल जाना चाहिए। बताते हैं कि उपराज्यपाल की चेतावनी के बाद वहां अफसरों ने कैंप आफिस खोल दिया है और दिन रात काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि करीब दो किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर सेंट स्टीफंस अस्पताल से शुरू होगा और रानी झांसी चौराहे पर उतरेगा। इसके शुरू होने से पुरानी दिल्ली से आसानी धौला कुआं तक पहुंचा जा सकेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News