राजनाथ से मिले तीनों एमसीडी के मेयर

नई दिल्ली

चौथे दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप नगर निगमों को उनके हक का वाजिब पैसा दिल्ली सरकार से दिलाए जाने की मांग को लेकर तीनों एमसीडी के मेयर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले।

मेयरों ने इस मामले में गृह मंत्री से दखल देने की मांग की। राजनाथ ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह यूनियन टेरिटरी के सचिव को निर्देश देंगे कि वह दिल्ली सरकार से इस मामले में बात करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी के संरक्षक के नाते अपनी जिम्मेदारी पूरा करेगी।

राजनाथ ने दिल्ली में सफाई व्यवस्था ठप हो जाने पर अपनी चिंता जताई और कहा कि चौथे दिल्ली फाइनैंस कमिशन की सिफारिशों को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार से बात करेंगे। जिससे कि दिल्ली के नागरिकों की इन समस्याओं और एमसीडी कर्मचारियों की सैलरी से संबंधित समस्या का स्थायी हल निकल सके।

नॉर्थ एमसीडी के मेयर रवींद्र गुप्ता, साउथ के मेयर सुभाष आर्य और ईस्ट के मेयर हर्ष मल्होत्रा के अलावा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी गृह मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi