रणबीर कपूर और दीपिका की रेलयात्रा

इतवार की दोपहर रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और इम्तियाज अली मुंबई से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार हुए और उनका उद्‌देश्य अपनी फिल्म ‘तमाशा’ का प्रचार करना है। अत: पूरी यात्रा के दौरान वे यात्रियों से मुलाकात करेंगे। ज्ञातव्य है कि इम्तियाज अली की फिल्मों के पात्र प्राय: यात्रा पर रहते हैं। उनकी ‘जब वी मैट’ के पात्र ट्रेन में ही मिले थे, बिछड़े थे और फिर मिले थे। उनकी ‘रॉक स्टार’ का नायक दिल्ली से डरबन, लद्‌दाख से लिस्बन इत्यादि यात्राओं में रहता है। फिल्म और ट्रेन में मिलना-बिछुड़ना और फिर मिलना प्रेम-कथाओं की तरह है। भारत की रेलगाड़ियों में हर समय उतने यात्री होते हैं, जितनी आबादी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को मिलाकर है गोयाकि चलती हुई रेलगाड़ियों में देश ही मौजूद होता है और भारत की विविधता का सच्चा प्रतीक रेल का डिब्बा है। इतना ही नहीं रेल का डिब्बा भारत की विशेषता का भी प्रतीक है कि यात्रा के प्रारंभ में लगता है कि इतने अधिक लोग कैसे बैठेंगे पर रेल के चलते ही सभी लोग एडजस्ट हो जाते हैं, यह एडजस्टेबिलिटी भारतीय समाज की विशेषता रही है।…

bhaskar