रघुराम राजन अब पढ़ाएंगे अंतरराष्ट्रीय कॉरपोरेट फाइनैंस

न्‍यू यॉर्क
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन अपने पसंदीदा कार्य पठन-पाठन के क्षेत्र में लौट गये हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में वित्त के प्रफेसर (डिस्टिंगविस्ट सर्विस प्रफेसर) के रूप में कार्य शुरू किया है।

वह वहां अंतरराष्ट्रीय कॉरपोरेट फाइनैंस पढ़ाएंगे। राजन के 2016-17 के पाठ्यक्रम कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए शिकागो बूथ स्कूल ने कहा कि पाठ्यक्रम के तहत वह अधिक समन्वित वैश्विक अर्थव्यवस्था में ‘कॉरपोरेट फाइनैंस और इनवेस्टमेंट’ की चुनौतियों को तलाशेंगे।

राजन ने सितंबर 2013 में रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार संभाला था। अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान वह विभिन्न मुद्दों पर काफी मुखर रहे जिसके कारण कई बार विवादों में फंसे। उन्होंने पहले भी कहा था कि रिजर्व बैंक छोड़ने के बाद वह पठन-पाठन के क्षेत्र में लौट जाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business