यौन हिंसा, लूटपाट में अमेरिकी शख्स को 100 साल की सजा
|न्यू यॉर्क
अमेरिका के इलिनॉइ में एक बुजुर्ग विधवा से यौन हिंसा और लूटपाट के आरोप में 23 साल के एक युवक को 100 साल जेल की सजा सुनाई गई है। डूपेज काउंटी जज ब्रॉयन टेलेंडर ने पिछले हफ्ते शिकागो के दक्षिण-पश्चिम उपनगरीय गांव बोलिंगब्रूक के रहने वाले टेविन राइनी को यह सजा सुनाई।
अमेरिका के इलिनॉइ में एक बुजुर्ग विधवा से यौन हिंसा और लूटपाट के आरोप में 23 साल के एक युवक को 100 साल जेल की सजा सुनाई गई है। डूपेज काउंटी जज ब्रॉयन टेलेंडर ने पिछले हफ्ते शिकागो के दक्षिण-पश्चिम उपनगरीय गांव बोलिंगब्रूक के रहने वाले टेविन राइनी को यह सजा सुनाई।
राइनी को पश्चिमी शिकागो से करीब 40 किलोमीटर दूर वेस्टमॉन्ट में एक जनवरी 2015 को एक बुजुर्ग महिला के घर में घुसने और बंदूक के बल पर उनसे यौन हिंसा करने का दोषी पाया गया। महिला अब 89 साल की हो चुकी है। इतना ही नहीं राइनी इसके बाद महिला को गाड़ी से एक एटीएम तक लेकर गया और वहां से पैसे भी निकलवाए।
‘शिकागो ट्रिब्यून’ की खबर में कहा गया कि टेलैंडर ने आपराधिक यौन हिंसा के लिए राइनी को 60 साल की सजा सुनाई और उसके बाद हथियार के दम पर लूटपाट करने के लिए 40 साल की और सजा सुनाई।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें