बिल गेट्स ने 14 साल की उम्र तक अपने बच्चों को नहीं दिया था सेलफोन!

लंदन
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने बच्चों को टेक्नॉलजी की पहुंच से काफी समय तक दूर रखा है। दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स ने बताया है कि जब उनके बच्चे बड़े हो रहे थे तो वह भी मोबाइल फोन की जिद किया करते थे लेकिन उनकी पत्नी मेलिंडा बच्चों की इस जिद पर तब तक नहीं झुंकी जब तक बच्चे 14 साल के नहीं हो गए।

किसी अन्य अभिभावकों की तरह गेट्स ने भी अपने घर में गैजट्स को नियम बना रखे हैं और वह लगातार इस बात का ख्याल रखते हैं कि तकनीक का इस्तेमाल किस सीमा तक किया जाना है। उन्होंने कहा, ‘हम अक्सर एक वक्त तय कर देते हैं कि जिसके बाद कोई भी टेलिविजन नहीं देखता है और इससे बच्चों पर यह फर्क पड़ता है कि वह पूरी नींद ले पाते हैं।’

बिल गेट्स ने कहा, ‘हम हमेशा यह ध्यान रखते हैं कि तकनीक को सबसे बेहतर तरीके से कैसे इस्तेमाल करें ताकि बच्चे होमवर्क करने के साथ-साथ दोस्तों से भी घुलते-मिलते रहें। जब हम खाना खाते हैं तो हमारी टेबल पर कभी भी सेलफोन नहीं होता। हमने अपने बच्चों को तब तक सेलफोन नहीं दिया जब वह 14 साल के नहीं हो गए। हालांकि वह इस बात की शिकायत करते थे कि उनकी उम्र के सभी बच्चों के पास सेलफोन हैं।’

इसी तरह, बिल गेट्स के साथ कई व्यापारिक टकराव में आमने-सामने आ चुके ऐपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स भी तकनीक का सीमित इस्तेमाल करने के पक्षधर थे। एक बार जॉब्स से पूछा गया कि अगर उनके बच्चे लंच के तुरंत बाद आपके अपने पसंदीदा आई-पैड की मांग करें तो? इस पर उनका जवाब था कि उनके बच्चों ने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘हमने अपने घर पर यह सीमित कर रखा है कि हमारे बच्चे कितना तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं।’

स्टीव जॉब्स की जीवनी लिखने वाले वॉल्टर इसाक्सन ने बताया, ‘स्टीव ज्यादातर अपनी किचन की बड़ी सी टेबल पर पूरे परिवार के साथ खाना खाते थे और इस दौरान वह किताबों, इतिहास और ऐसी ही अलग-अलग चीजों पर चर्चा किया करते थे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें