ये है अमेरिका में घुसपैठ कराने वाली मालगाड़ी, इसे कहते हैं ‘डेथ ट्रेन’
|इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने सात मुस्लिम देशों पर बैन जारी रखते हुए यह भी घोषणा कर दी है कि अमेरिका में गैर-कानूनी रूप से रहने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि अमेरिका में गैर-कानूनी रूप से रहने वाले लोगों में सबसे ज्यादा संख्या मेक्सिको की है। मालगाड़ी से करते हैं अमेरिका में एंट्री… – पुलित्जर विनर फोटोग्राफर जॉन मूर ने ये फोटोज क्लिक की हैं। – मूर ने बताया है कि किस तरह लोग मेक्सिको से अमेरिका में एंट्री के लिए जान जोखिम में डालते हैं। – दरअसल, मेक्सिको और सेंट्रल अमेरिकन कंट्री ग्वाटेमाला के बीच दो मालगाड़ियां चलती है। – इस मालगाड़ी से सीमेंट, लोहा, अनाज, डीजल, फल और सब्जियों का इंपोर्ट-एक्सपोर्ट होता है। – ये दोनों ट्रेन हफ्ते में एक बार मेक्सिको से ग्वाटेमाला तक का सफर तय करती हैं। – यही मालगाड़ियां घुसपैठियों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है, लेकिन खतरनाक भी। – घुसपैठिए ट्रेन की छत पर सवार होकर तकरीबन 13-14 घंटे का सफर तय करते हैं। – ग्वाटेमाला पहुंचने के बाद लोग पैदल ही कई किमी का सफर तय करते…