रिलायंस जियो ने आमंत्रण आधार पर लोगों के लिए 4G सेवा शुरू की

नई दिल्ली
4G सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो ने अपनी सेवा आम लोगों के लिए परीक्षण के आधार पर शुरू कर दी है। लेकिन कंपनी का सिम रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनियों के कर्मचारियों के आमंत्रण पर ही खरीदा जा सकेगा।

कंपनी की सर्विस के लिए दूसरी शर्त यह है कि संबंधित व्यक्ति के पास एलवाईफ हैंडसेट हो जो रिलायंस डिजिटल बेच रही है। एलवाईएफ हैंडसेट 5,599 से 19,499 रुपये में उपलब्ध है। एक कर्मचारी की तरफ से आए आमंत्रण में कहा गया है, ”हम कमर्शल शुरुआत के करीब पहुंच रहे हैं, हम अपने प्रियजनों को हमारे नेटवर्क के परीक्षण का एक मौका उपलब्ध करा रहे हैं।”

रिलायंस समूह की कंपनियों के कर्मचारी योजना के तहत 10 लोगों को जियो के 4G सिम तथा एलवाईएफ हैंडसेट खरीदने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। कनेक्शन के तहत 90 दिन के लिए अनलिमिटेड 4G मोबाइल इंटरनेट तथा फोन कॉल सर्विस होगी। आमंत्रित सदस्य को सर्विस ऐक्टिवेट कराने के लिए 200 रुपये देनी होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business