ये हैं वो 6 हथियार, जो RUSSIA को बनाते हैं सबसे ताकतवर

इंटरनेशनल डेस्क. सीरिया में रूस जब से आईएसआईएस पर कहर बनकर टूटा है, तब से यूएस समेत कई वेस्टर्न कंट्रीज ने अजीब सी चुप्पी साध ली है। दरअसल, रूस के पास हर वह वीपन्स मौजूद हैं, जो दुनिया के किसी भी बड़े देश के हथियारों का मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं।   (चर्चा में: पीएम नरेंद्र मोदी 23 और 24 दिसंबर को रूस के दौरे पर रहेंगे।)   इस मौके पर dainikbhaskar.com आपको रूस के पास मौजूद उन छह खतरनाक वीपन्स के बारे में बता रहा है, जो यूएस और ब्रिटेन जैसे देशों के लिए चुनौती बन सकते हैं।   'RS-24 Yars' इंटर-कॉन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल – यह रूस की फिफ्थ जेनरेशन इंटर-कॉन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल है। – यह मिसाइल 7,500 मील (11 हजार किमी से ज्यादा) की दूरी तक मार करने की ताकत रखती है। – 2014 के एक अनुमान के मुताबिक, रूस ने ऐसी लगभग 50 मिसाइलें तैनात कर रखी हैं। – यह 49,000 किलो वजनी है और अपने टारगेट को 6,806 मीटर/सेकंड की रफ्तार से निशाना बना सकती है। – रूसी डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, 2020 तक रूस ऐसे 108 मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस हो जाएगा।   आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, बाकी पांच ताकतवर रूसी हथियारों के…

bhaskar