ये हैं बॉलीवुड की पहली फीमेल कॉमेडियन, आखिरी दिनों में दिखने लगी थीं ऐसी

एंटरटेनमेंट डेस्क. 24 नवंबर को हिंदी फिल्मों की मशहूर कॉमेडियन टुनटुन की 12वीं पुण्यतिथी है। 11 जुलाई 1923 को उत्तर प्रदेश में जन्मी टुनटुन का असली नाम उमा देवी खत्री था। वो इंडियन सिनेमा की पहली फीमेल कॉमेडियन थी।   बतौर सिंगर की शुरुआत टुनटुन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पार्श्व गायिका की थी लेकिन बाद में जब उन्हें लगा कि वो इस फील्ड में बहुत ज्यादा कामयाब नहीं हो पाएंगी, तो उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला किया। और एक ऐसी कॉमिक एक्ट्रेस बनकर कामयाब हुई कि, वो जिस भी फिल्म में नजर आतीं लोगों को हंसा हंसा कर लोट-पोट कर देतीं।   जॉनी वाकर के साथ जमी केमिस्ट्री टुनटुन पांच दशक तक हिंदी फिल्मों में ‌एक्टिव रहीं हैं। 1950 में रिलीज हुई फिल्म 'बाबुल' टुनटुन की पहली और 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'शहजादे' उनकी आखिरी फिल्म थी। टुनटुन की कॉमेडी अपनी तरह की अलग कॉमेडी थी। चलने और बोलने की स्टाइल के अलावा टुनटुन अपने नाराज होने के ढंग से भी ऑडियंस को खूब हंसाती रही हैं। जॉनी वाकर के साथ टुनटुन की केमिस्ट्री बेहतरीन थी।    50 और 60 के दशक में उन्होंने आर-पार, Mr….

bhaskar