ये थीं अमेरिका की \’मिस एटम बम\’, वर्ल्ड वॉर के बाद ऐसा हुआ था फोटोशूट

इंटनरेनशनल डेस्क. रूस की मिल्रिटी गतिविधियों के चलते सीमावर्ती देशों में नाटो के सदस्य देशों ने अपनी सीमाओं पर सेना तैनात करनी शुरू कर दी है। ब्रिटेन ने सबसे बड़ी फौज के रूप में 800 सैनिक, कई सारे टैंक और ड्रोन एस्तोनिया में तैनात किए हैं। शीत युद्ध खत्म होने के बाद फौज का यह सबसे बड़ा जमावड़ा है। यानी की एक बार से यूरोप में युद्ध के बादल मंडराने लगे हैं। जाहिर है अगर युद्ध हुआ तो यह न्यूक्लियर बमों से ही लड़ा जाएगा।    फैशन इंडस्ट्रीज में भी दिखाई दिया था परमाणु बम का असर ऐसा ही माहौल सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद 1950 से 1960 के दशक में बना था, जब सोवियत रशिया और अमेरिका के बीच शीत युद्ध चल रहा था। हमेशा की तरह अमेरिका को अपने परमाणु बम पर ही गर्व था और अमेरिकन टेलीविजन पर भी अक्सर एटम बम से रिलेटेड न्यूज दिखाई जाती थीं। इतना ही नहीं, इसका असर फैशन इंडस्ट्रीज में भी दिखाई दिया था। इसी के चलते लॉस वेगास में उस समय की फेमस मॉडल ली मर्लिन भी एटमिक बम ब्लास्ट जैसी ड्रेस में नजर आई थीं। मर्लिन की इस फोटो ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं।    आगे की…

bhaskar