यूरोप पर न्यूक्लियर अटैक की प्लानिंग कर रहा ISIS, नाटो ने इसलिए दी वॉर्निंग

ब्रसेल्स. इस्लामिक स्टेट के आतंकी ब्रिटेन और यूरोप पर बायोलॉजिकल और न्यूक्लियर अटैक करने की प्लानिंग बना रहे हैं। यूरोपियन यूनियन और नाटो सिक्युरिटी चीफ ने इसकी वॉर्निंग दी है। उनके मुताबिक, सीरिया और इराक में एक्टिव आतंकी वेस्टर्न देशों में बड़ी तबाही के लिए बायोलॉजिकल, केमिकल और रेडियोएक्टिव वेपन्स का मटेरियल इकट्ठा कर रहे हैं। ह्यूमन बॉडी में एक्सप्लोजिव फिट करना चाहता है ISIS…     – आईएसआईएस हमलों को अंजाम देने के लिए सिक्युरिटी से बचने के तरीके भी डेवलप कर रहा है।  – वे ह्यूमन बॉडी में ही बम इम्प्लांट करने और ड्राइवरलैस कारों को हैक करने की टेक्नीक डेवलप कर रहे हैं, ताकि हमलों में आसानी हो सके।  – बताया जा रहा है कि आईएस के हाथ इराक के शॉर्ट रेंज रॉकेट भी लगे हैं। ये जमीन से हवा में मार करने के काबिल हैं।     नाटो ने क्यों दी वॉर्निंग   – यूरोपियन कमिशन के काउंटर टेरेरिज्म डिप्टी हेड जॉर्ज बेर्तो सिल्वा के मुताबिक, ब्रसेल्स हमले के बाद कुछ संदिग्ध बेल्जियम के एक सीनियर न्यूक्लियर ऑफिसर के घर के बाहर सीक्रेट तरीके से वीडियो…

bhaskar