यूक्रेन में मारे गए नवीन का शव 21 मार्च को पहुंचेगा भारत, गोलाबारी में गई थी जान
|नवीन के पिता ने बताया हमने उसके शरीर को एसएस अस्पताल दावणगेरे को चिकित्सा अध्ययन के लिए दान करने का फैसला किया है। बता दें कि नवीन खारकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे। यहां गोलाबारी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।