यूएस ओपन: फाइनल में अत्री-रेड्डी, लेकिन प्रणीत हारे

न्यू यॉर्क

मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने यहां अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली। हालांकि साई प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा। उनके अलावा ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी को भी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

26वीं वरीयता प्राप्त अत्री और रेड्डी की जोड़ी ने ताकेशी कामुरा और केइगो सोनोदा की जापान की चौथी वरीय जोड़ी को 34 मिनट में 21-17, 21-17 से हरा दिया। फाइनल में इस जोड़ी का मुकाबला चीन की जुनही ली और युचेन ल्यू की जोड़ी से होगा।

भारत के प्रणीत को पुरुष एकल में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और दो बार के ओलिंपिक रजत पदक विजेता मलेशिया के ली चोंग वेई के हाथों सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। आंध्र प्रदेश के 22 वर्षीय प्रणीत को 34 मिनट चले मुकाबले में चोंग वेई ने 21-9, 21-17 से हराया।

राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता ज्वाला और अश्विनी की चौथी वरीय जोड़ी को अयाने कुरिहारा और नारु शिनोया की जापान की महिला युगल जोडी ने 21-17, 21-11 से शिकस्त दी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times