‘यह काटता नहीं…’, संसद परिसर में कुत्ता लेकर पहुंच गई सांसद रेणुका चौधरी, भाजपा ने की एक्शन की मांग
संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते के साथ पहुंची, जिस पर भाजपा ने आपत्ति जताई है। रेणुका ने कहा कि कुत्ते से किसी को खतरा नहीं है, खतरे तो संसद में और भी हैं। भाजपा ने इसे विशेषाधिकारों का दुरुपयोग बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
