‘मोबाइल फोन का उचित और नियंत्रित उपयोग ही करें’, शिक्षा मंत्री बोले- ज्यादा स्क्रीन टाइम नुकसानदायक

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वह भी अभिभावक है। ऐसे में जानते है बच्चे कैसे छुप-छुपकर या होमवर्क के बहाने मोबाइल पर घंटों लगे रहते है। केंद्रीय मंत्री प्रधान ने बच्चों से यह सवाल स्कूली बच्चों के बेहतर मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर यूनेस्को की मदद से एनसीईआरटी द्वारा तैयार की गई कामिक्स बुक के लां¨चग के मौके पर किया।

Jagran Hindi News – news:national