मोदी-हसीना की बायलैट्रल मीटिंग आज, डिफेंस समेत कई सेक्टर में डील के आसार

नई दिल्ली.  बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और नरेंद्र मोदी के बीच बायलैट्रल मीटिंग शनिवार को होगी। मीटिंग हैदराबाद हाउस में होगी। इस दौरान डिफेंस, सिक्युरिटी और सिविल न्यूक्लियर सेक्टर से जुड़े 25 समझौते होने के आसार हैं। कहा जा रहा है कि मीटिंग में वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी हिस्सा ले सकती हैं। हसीना के दौरे का आज दूसरा दिन है। भारत 3250 करोड़ के कर्ज की कर सकता है घोषणा…   – न्यूज एजेंसी के मुताबिक भारत-बांग्लादेश के बीच एक पैसेंजर ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी भी दिखाए जाने के आसार हैं। हालांकि, तीस्ता जल-बंटवारा समझौता होने की संभावना कम है।  – बांग्लादेश की मिलिट्री सप्लाई के लिए भारत 3250 करोड़ रुपए के कर्ज की घोषणा भी कर सकता है। दोनों देशों के बीच कारोबार, इन्वेस्टमेंट, ट्रांसपोर्ट और एनर्जी सेक्टर में को-ऑपरेशन बढ़ाए जाने के आसार हैं। साथ ही, साइबर सिक्युरिटी को लेकर एक अहम समझौता भी हो सकता है।    कोलकाता से खुलना के बीच बीच चलेगी ट्रेन  – भारत-बांग्लादेश के बीच ट्रेन रोजाना कोलकाता से खुलना तक चलेगी। मोदी और हसीना इसके ट्रायल…

bhaskar