मोदी यहां, सेल्फी वहां…

सात महीने पहले सेल्फी लेने की मोदी स्टाइल शुरू हुई थी। अब यह स्टाइल ''अपग्रेड'' हो गई है। यह अपग्रेडेड स्टाइल नजर आई- वाइब्रेंट गुजरात समिट में। वहां विशेष काउंटर्स थे, जिनमें कोई भी नेताओं के साथ सेल्फी ले सकता था। और एक खास कम्प्यूटराइज्ड काउंटर था, मोदी के साथ सेल्फी लेने का। मोदी खुद वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन कम्प्यूटर उनकी तस्वीर के साथ सेल्फी तैयार कर देता था। सबसे ज्यादा भीड़ भी वहीं थी।  …यही तो स्कैम है जी!  दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओबामा स्टाइल की देखा-देखी करने वाले एक नेताजी हैं। आप चाहें जो पुकारें, वैसे उनका नाम अरविंद केजरीवाल है। हाल में एक रोड शो के दौरान केजरीवाल ने एक पोर्ट्रेट इस्तेमाल किया था। शेपर्ड फेअरी का डिजाइन किया गया यह पोर्ट्रेट 2008 में ओबामा के होप पोस्टर में इस्तेमाल किया गया था, जिसने सनसनी मचा दी थी। एकदम आजमाया हुआ नुस्खा है, दिक्कत बस यह है कि विधानसभा का चुनाव अमेरिका के बजाए दिल्ली में हो रहा है। यही तो स्कैम है जी।    ओरिजिनल अविष्कार    वैसे एक स्टाइल अविष्कार अरविंद केजरीवाल की ओरिजिनल देन…

bhaskar