मोदी बोले- कांग्रेस के लिए देश से बड़ा दल, UPA शासन पर तंज- करि अनीति धन जोरेऊ, दशे वर्ष ठहराय, ग्यारहवें के लागते, जड़ौ मूलते जाय

नई दिल्ली.   विंटर सेशन शुक्रवार को खत्म हो गया। नोटबंदी पर हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही ठीक से नहीं चल सकी। इससे पहले बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग हुई। यहां नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिजिटल पेमेंट को भारतीयों की जीवनशैली बनना चाहिए, इससे ब्लैकमनी खत्म होगी। कांग्रेस समेत विपक्ष पर संसद न चलने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए देश से बड़ा दल है। यूपीए शासन काल में हुए करप्शन का जिक्र करते हुए कहा- चाणक्य नीति में एक बहुत की उत्तम बात कही गई है। यूपीए ने 10 साल का शासन किया था उसके संदर्भ में 15 अध्याय का 6वां दोहा है- करि अनीति धन जोरेऊ, दशे वर्ष ठहराय, ग्यारहवें के लागते, जड़ौ मूलते जाय। चाणक्य को उस समय ही पता था।'' मोदी ने कहा- 1971 में इंदिरा ने नहीं लिया था करप्शन के खिलाफ एक्शन…     – बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मोदी ने कहा, 1971 में वांछू कमेटी ने इंदिरा गांधी को भी नोटबंदी की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने रिपोर्ट को दरकिनार कर दिया था।'' – ''एक किताब में इसका जिक्र है- उस वक्त के वित्तमंत्री वाई बी चव्हाण ने इस…

bhaskar