मोदी का मन तो फ्रांस, जर्मनी और कनाडा दौरे पर है: रमेश

लखनऊ

कांग्रेस ने बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसल बर्बादी की मार झेल रहे किसानों को तत्काल कोई राहत नहीं देने के लिए आज केन्द्र की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की फुर्सत नहीं है क्योंकि उनका मन विदेश दौरे करने में लगता है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है और ऐसे में उन्हें राहत पैकेज देने में विलंब नहीं होना चाहिए था।

पढ़ें – 4 दिन में उत्तर भारत के 30 किसानों ने दी जान

उन्होंने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पंजाब, राजस्थान और एमपी में प्रभावित किसानों से जाकर मिलीं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कहीं दौरे पर नहीं गए। उनका मन तो फ्रांस, जर्मनी और कनाडा दौरे पर है।

रमेश ने कहा कि यूपीए सरकार के समय में किसानों पर कोई संकट आता था तो राहत के लिए तत्काल घोषणा की जाती थी लेकिन एनडीए सरकार ने अब तक कोई घोषणा नहीं की।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times