मैन बुकर प्राइज जीतने वाले पहले अमेरिकी बने पॉल बीटी, ‘द सेलआउट’ के लिए मिला पुरस्कार

लंदन
अंग्रेजी साहित्य के लिए सबसे बड़ा सम्मान यानी बुकर प्राइज से इस बार अमेरिकी साहित्यकार पॉल बीटी को नवाजा गया। मंगलवार को पॉल को उनके उपन्यास ‘द सेलआउट’ के लिए मैन बुकर प्राइज से सम्मानित किया गया और इसके साथ वह पहले अमेरिकी लेखक बने, जिसे यह अवॉर्ड मिला।

जूरी ने कहा कि इस उपन्यास में पॉल ने जिस ढंग से लॉस ऐंजिलिस का चित्रण किया है वह हैरान करने वाला और मज़ेदार है। इस उपन्यास का प्रमुख किरदार एक अफ्रीकी अमेरिकी है। पॉल ने इस उपन्यास में जातिगत समानता के मुद्दे को व्यंग्यात्मक ढंग से परोसा है। जूरी ने यह भी कहा कि लेखक ने अपने उपन्यास में बेहद ईमानदार और भोले हीरो के जरिए भ्रष्ट दुनिया के प्रति अपना नजरिया रखा है।

प्रिंस चार्ल्स की पत्नी कैमिला के हाथों से अवॉर्ड ग्रहण करने के बाद खुश होते हुए 54 साल के साहित्यकार पॉल ने कहा, ‘मैं यह नहीं बता सकता कि मेरे लिए यह कितना लंबा सफर किया है।’

मैन बुकर प्राइज जीतने वाले को 52,500 पाउंड ( 42,86350 रुपए) की राशि दी जाती है। मैन बुकर प्राइज 1969 में लॉन्च किया गया था और इससे नवाजे जाने वालों में आइरिस मर्डॉक और सलमान रश्दी भी शामिल हैं।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें