मैं डिप्रेशन में घुटन महसूस करती थी, मां ने इससे निकाला: दीपिका ने रोते हुए सुनाई आपबीती

नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण भी कभी डिप्रेशन से गुजर चुकी हैं। वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर अपने एनजीओ लिव लव लाफ के 'दोबारा पूछो' प्रोग्राम के लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने यह आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि डिप्रेशन में हमें परेशान न होकर उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे लिए इससे बाहर निकलना आसान नहीं था। लेकिन मां ने मेरी मदद की। मैं उनसे कहना चाहूंगी कि अगर वे नहीं होतींं, तो आज मैं यहां नहीं होती। यह वाकया सुनाते हुए वे रो पड़ींं। और क्या बताया दीपिका ने…      – दीपिका ने सोमवार को इस प्रोग्राम में बताया- "दो साल पहले मेरे पेरेंट्स मुझसे मिलने मुंबई आए थे। मेरी बहन भी साथ थी। सभी लोग जाने के लिए पैकिंग कर रहे थे। मैं अपने बेडरूम में अकेली थी। मां मेरे पास आईं और पूछा सब कुछ ठीक है? मैंने कहा- हां। उन्होंने मुझसे फिर पूछा कि यह काम से रिलेटेड है? मैंने कहा- नहीं। उन्होंने फिर पूछा परेशानी की वजह कुछ और है? मैंने कहा -नहीं।"  – "उन्होंने मुझसे दो या तीन बार पूछा। मैं घुटन महसूस कर रही थी। फिर मैं रो पड़ी।"  – "मैं कहना चाहूंगी कि…

bhaskar