मैंने महसूस किया कि मैं हॉकी के लिए फिट नहीं हूं: राहुल द्रविड़

बेंगलुरु

क्रिकेट को अपने जीवन का हिस्सा बनाने से पहले राहुल द्रविड़ हॉकी के दीवाने थे लेकिन पूर्व क्रिकेट कप्तान को जल्द ही यह महसूस हो गया कि वह हॉकी के लिए फिट नहीं हैं क्योंकि स्कूल कोच ने उन्हे सेंटर हाफ से हटा कर राइट हाफ स्थान पर कर दिया था।

कनार्टक हॉकी संघ द्वारा आयोजित बेंगलुरू कप 2015 की घोषणा के समय द्रविड़ ने बताया, स्कूल के दिनों में मैं भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप सोमेश के साथ हॉकी खेलता था। हमारे कोच शिव प्रकाश ने मुझ पर बहुत विशवास करते हुए सेंटर हाफ पर उतारा लेकिन बाद में मुझे राइट हाफ पर कर दिया गया और तभी मैं समझ गया हॉकी मेरे लिए नहीं है। मै भाग्यशाली था कि मेरे पास क्रिकेट विकल्प था।

इस तरह की हॉकी प्रतियोगिताओं के बारे में द्रविड़ ने कहा कि इससे युवा खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलता है ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times