‘मैंने प्यार किया’ की शूटिंग के वक्त अचानक रो पड़े थे Salman Khan, इस वजह से भावुक हो गए थे भाईजान

Salman Khan की मैंने प्यार किया हिंदी सिनेमा की क्लट क्लासिक फिल्म मानी जाती है। 35 साल पहले आई इस मूवी ने सलमान को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। निर्देशक सूरज बड़जात्या की Maine Pyar Kiya की शूटिंग के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया था जब सलमान भावुक हो गए थे। आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ जो वह रोने लगे थे।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood