मेहता ने वरुण मदान को हराकर स्नूकर खिताब जीता

मुंबई

आदित्य मेहता ने एकतरफा फाइनल में वरुण मदान को 8-1 से हराकर पहला आरकेजी ओपन प्रो स्नूकर सीरीज जीत ली। भारत के एकमात्र पेशेवर स्नूकर खिलाड़ी पेट्रोलियम खेल संवर्द्धन बोर्ड (पीएसपीबी) के मेहता ने अच्छी शुरुआत करते हुए 4-0 की बढ़त बना ली थी।

मदान ने पांचवां फ्रेम जीतकर स्कोर 1-4 किया लेकिन इसके बाद मेहता ने लगातार चार फ्रेम जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। मेहता ने बेस्ट ऑफ 15 फ्रेम मुकाबले में 79-14, 123-11, 93-29, 72-6, 31-65, 111-13, 102-25, 66-15, 81-8 से जीत दर्ज की।

मेहता को खिताबी जीत के लिए ढाई लाख रुपये की इनामी राशि मिली। मेहता ने चेन्नै चरण जीतकर 32 खिलाड़ियों के ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया था। मदान को उप विजेता बनने पर एक लाख 30 हजार रुपये की इनामी राशि मिली। सेमीफाइनल में हारने वाले पंजाब के धर्मिंदर लिली और लक्ष्मण रावत को 50-50 लाख रुपये मिले।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times