मेरठ क्राइम ब्रांच भंग, 12 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
|हत्या के गवाह मां-बेटे के मर्डर के आरोपियों को पकड़ने में नाकामी और अवैध वसूली की शिकायतों पर हुई कार्रवाई
विस, मेरठ : चर्चित मर्डर में गवाह मां-बेटे के डबल मर्डर में दो मुख्य नामजदों को पकड़ने में नाकाम रही क्राइम ब्रांच को एसएसपी ने बुधवार को भंग कर दिया। इसमें शामिल इंस्पेक्टर समेत सभी 12 पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया।
बुधवार दोपहर एसएसपी मंजिल सैनी दहल ने क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश वर्मा और दरोगा जयवीर सहित क्राइम ब्रांच में तैनात सभी 12 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर का आदेश दिए। पुलिस सूत्रों की मानें तो परतापुर के सोहरखा गांव में 26 जनवरी को हत्या के गवाह मां-बेटे निछत्तर कौर और बलविंद्र की हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी में कैद उसके आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच को लगाया था। क्राइम ब्रांच पूरी तरह नाकाम साबित हुई। सिर्फ एक नामजद को पहले ही दिन पकड़ा गया था। पुलिस लगातार मुख्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा करती रही और एक मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी बदमाश मांगे उर्फ विनय को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दिल्ली पुलिस पर आरोप लगे कि मांगे से साठगांठ कर उसे जेल भेजा गया है। क्राइम ब्रांच मांगे से पूछताछ कर दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी की आस में लगी रही और दूसरे हत्यारोपी 50 हजारी विकास जाट को मंगलवार को मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। इन दोनों की हाथ नहीं लगने पर मेरठ पुलिस की काफी फजीहत हुई। लगातार हाथ से छिटकते अपराधियों के चलते एसएसपी क्राइम ब्रांच से नाराज थीं। इसी के साथ बताया जा रहा है कि पूछताछ के नाम पर लोगों को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच पर अवैध वसूली के आरोप भी लग रहे थे। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि सुधार के लिए यह कदम उठाया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर