मेट्रो किराया सत्याग्रह: फिर सड़कों पर AAP कार्यकर्ता
|नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में मेट्रो के किराए में हुए इजाफे के मुद्दे को लगातार गर्माए रखा है। एक तरफ इसे लेकर केंद्र और केजरीवाल सरकार के बीच ‘लेटर वॉर’ चल रहा है तो दूसरी तरफ आप कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर भी लगातार उतर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में मेट्रो के किराए में हुए इजाफे के मुद्दे को लगातार गर्माए रखा है। एक तरफ इसे लेकर केंद्र और केजरीवाल सरकार के बीच ‘लेटर वॉर’ चल रहा है तो दूसरी तरफ आप कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर भी लगातार उतर रहे हैं।
मेट्रो के बढ़े किराये के खिलाफ आम आदमी पार्टी का ‘मेट्रो किराया सत्याग्रह’ जारी है। इसके दूसरे चरण में शुक्रवार को एक बार फिर कार्यकर्ता सड़कों पर निकले। आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के आवास का घेराव किया। उन्होंने कहा कि वे सांसद को यह याद दिलाने आए थे कि किराया कम करवाने में वह दिल्ली की जनता का साथ दें।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि सांसद को केंद्र सरकार से भी इस संबंध में बातचीत करनी चाहिए। दिवाली से पहले भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ‘मेट्रो किराया सत्याग्रह’ के तहत बीजेपी सांसदों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सड़क पर उतरे थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।