दिल्ली में कटेंगे पेड़, चिपको आंदोलन पर विचार कर रही AAP

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र अपनी पुनर्विकास योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में 17000 पेड़ों को काटने की योजना बना रहा है लेकिन वह इस कदम के विरुद्ध चिपको आंदोलन जैसा आंदोलन चलाने पर विचार कर रही है। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि नौरोजी नगर , नेताजी नगर , सरोजिनी नगर , मोहम्मदपुर , श्रीनिवासपुरी , कस्तूरबा नगर और त्यागराज नगर में सात कॉलोनियों के पुनर्विकास के लिए वर्तमान 21,040 पेड़ों में से 14,031 पेड़ काटे जाएंगे।

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि इस योजना में नेताओं और नौकरशाहों के लिए फ्लैटों का निर्माण करना शामिल है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी लोकप्रिय चिपको आंदोलन की तरह अभियान चलाएगाी तो उन्होंने कहा , ‘यह एक अच्छा विचार है। हम इस पर विचार करेंगे।’

भारद्वाज ने कहा कि पुनर्विकास योजना के तहत लुटियन दिल्ली में 17000 पेड़ काटे जाएंगे। अकेले सरोजिनी नगर में केंद्र सरकार की 11000 पेड़ों को काटने की योजना है। आप के मुख्य प्रवक्ता ने कहा , ‘हमारी सूचना है कि कोई पर्यावरण मूल्यांकन नहीं किया गया है। दिल्ली सरकार से संपर्क नहीं किया गया है कि इस पुनर्विकास योजना के तहत परिवहन , पानी एवं सीवर की जरूरतें पूरी होंगी।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News