मुशर्रफ ने पीएम पर साधा निशाना, बोले- मसले सुलझाने का दिखावा करते हैं मोदी

इस्लामाबाद. परवेज मुशर्रफ ने नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। एक इंटरव्यू में मुशर्रफ ने पाकिस्तान को लेकर मोदी के रवैये को सिर्फ एक दिखावा कहा है।    मुशर्रफ ने आखिर क्या कहा…   – पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने मोदी के लीडरशिप की पुराने पीएम से तुलना करते हुए कहा कि मनमोहन और वाजपेयी साहब मुद्दे सुलझाने में यकीन रखते थे।'' – ''मोदी के साथ ऐसा नहीं है। वे मसले सुलझाने का दिखावा करते है। लाहौर विजिट भी उनमें से एक है।'' – ''वाजपेयी के दौर में भारत-पाक संबंध काफी बेहतर थे। वही काम मनमोहन की सरकार में भी हुआ।'' – ''मोदी ने इस काम को आगे नहीं बढ़ाया। जबकि एक अच्छे नेता को हमेशा फ्लेक्सिबल होना चाहिए।'' – मुशर्रफ ने ये भी कहा कि दिल्ली और बिहार चुनाव में हार से भारत में मोदी की पॉपुलैरिटी घट रही है। – उनके (मोदी) पीएम बनने से मुस्लिम कम्युनिटी भी नाराज है।   पठानकोट पर दी भारत को नसीहत – मुशर्रफ ने कहा, ''भारत को पठानकोट हमले पर ओवर रिएक्ट नहीं करना चाहिए।'' – ''उसे समझना चाहिए कि दोनों देश टेररिज्म की मार झेल रहे हैं। ऐसे…

bhaskar