मुशर्रफ ने उकसाया, पूछा-एटम बम शब-ए-बरात के लिए बचा रखा है?

इस्लामाबाद. म्‍यांमार की सीमा में घुस कर उग्रवादियों को मार गिराने के बाद भारत के सूचना प्रसारण राज्‍य मंत्री राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौड़ के बयान पर पाकिस्‍तान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अपनी फौज को परमाणु हमले के लिए उकसाते हुए कहा है, ''क्या हमने एटम बम शब-ए-बरात के लिए बचाया हुआ है? न तो पाकिस्तान की फौज ने चूड़ियां पहन रखी हैं, न ही वह म्यांमार है।'' उन्होंने कहा, ''भारत को इस्लामाबाद के बारे में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।'' वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय से जुड़े मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने कहा, ''हम म्यांमार नहीं हैं, क्या आपको हमारी सैन्य शक्ति का अहसास नहीं है? पाकिस्तान एक न्यूक्लियर देश है, हमारे पास न्यूक्लियर बम है।'' पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख ने भी भारत के म्‍यांमार में ऑपरेशन के बाद बैठक कर इस पर चर्चा की है। राठौड़ ने भारतीय फौज के ऑपरेशन को पाकिस्‍तान सहित सभी देशों के लिए संकेत बताया था और कहा था कि भारत के पास काबिलियत है कि वह कहीं भी जाकर दुश्‍मन को ढेर कर सकता…

bhaskar