मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद गोरखपुर जेल में भी बैरकों की हुई तलाशी

गोरखपुर
कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या के बाद पुलिस ने गोरखपुर जेल का कोना-कोना छान मारा। सुबह मुन्ना बजरंगी की हत्या की खबर लगते ही पुलिस और प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने गोरखपुर जिला जेल में खासकर मुन्ना बजरंगी गैंग के शूटर और अपराधियों के बैरक की विशेष रूप से जांच की।

जेल में हथियारों की हुई तलाशी
बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या में जेल के अंदर हथियार पहुंचने से जेल सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। इसे देखते हुए गोरखपुर जेल में बंद मुन्ना बजरंगी गैंग से जुड़े अपराधियों को लेकर औचक छापेमारी की गई। जेल की सभी बैरकों में पुलिस ने गहन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, जेल प्रशासन का दावा है कि किसी भी बैरक से कोई आपत्तिजनक सामान व हथियार बरामद नहीं हुए हैं लेकिन बागपत की घटना को देखते हुए जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

गोरखपुर के आस-पास रहा है दबदबा

पूर्वांचल में गोरखपुर के आस-पास भी मुन्ना बजरंगी गैंग का काफी दबदबा रहा है। पिछले दिनों एसटीएफ ने खोराबार से गैंग के शूटरों को गिरफ्तार किया था। इससे जेल के साथ ही शहर में भी गैंगवार जैसी घटना को रोकने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार